प्रश्न – 21 महाभारत काल में मत्स्य जनपद की राजधानी थी
(A).अहिछत्रपुर
(B).विराट नगर
(C).माध्यमिका
(D).मथुरा
उत्तर – (B).विराट नगर✅
प्रश्न – 22 मत्स्य जनपद का वर्णन किस चीनी यात्री ने किया था?
(A).इतसिंग
(B).मेगस्थनीज
(C).युवानच्याग
(D).सुलेमान
उत्तर – (C).युवानच्याग✅
प्रश्न – 23 मत्स्य जनपद वर्तमान में किस क्षेत्र में आता हैं?
(A).अलवर व जयपुर के मध्य स्थित भाग में
(B).दोसा व जयपुर के मध्य स्थित भाग में
(C).सीकर व जयपुर के मध्य स्थित भाग में
(D).झुंझुनू व जयपुर के मध्य स्थित भाग मे
उत्तर – (A).अलवर व जयपुर के मध्य स्थित भाग में✅
प्रश्न – 24 राजस्थान के भरतपुर धौलपुर तथा करौली के भू भाग को किस नाम से जाना जाता था?
(A).शूरसेन जनपद
(B).जांगल प्रदेश
(C).शिवी जनपद
(D).मत्स्य जनपद
उत्तर – (A).शूरसेन जनपद✅
प्रश्न – 25 निम्न में से असत्य कथन हैं
(A).शूरसेन जनपद की राजधानी मथुरा थी।
(B).बयाना प्रशस्ति में भी शूरसेन नामक राजवंश का वर्णन मिलता है
(C).चौथी शताब्दी ईसा पूर्व के यूनानी लेखकों ने सिकंदर के समय में शूरसेन या सोरसेन का उल्लेख किया था
(D).सिकंदर के आक्रमण के समय पंजाब से मालव, शिवी और अर्जुनायन जातियां राजस्थान में आकर बस गई थी।
E.उपयुक्त सभी कथन सत्य है
उत्तर – E.उपयुक्त सभी कथन सत्य है✅
प्रश्न – 26 वर्तमान राजस्थान के कौन से क्षेत्र पर शिवि जाति ने अधिपत्य किया था?
(A).उदयपुर के पूर्व, पश्चिम और उत्तरी के क्षेत्र पर
(B).उदयपुर के दक्षिणी क्षेत्र पर
(C).जैसलमेर क्षेत्र पर
(D).कोई नहीं
उत्तर – (A).उदयपुर के पूर्व, पश्चिम और उत्तरी के क्षेत्र पर✅
प्रश्न – 27 शिवि जनपद की राजधानी थी?
(A).विराटनगर
(B).माध्यमिक
(C).मथुरा
(D).अहिछत्रपुर
उत्तर – (B).माध्यमिक✅
प्रश्न – 28 मध्यमिका के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं।
(A).चित्तौड़गढ़
(B).उदयपुर
(C).चित्तौड़गढ़ के पास नगरी गांव से
(D).भीलवाड़ा से
उत्तर – (C).चित्तौड़गढ़ के पास नगरी गांव से✅
प्रश्न – 29 चित्तौड़ के क्षेत्र को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
(A).प्राग्वाट
(B).मेदपाट
(C).अर्जुनायन
(D).(A),(B) दोनों
उत्तर – (D).(A),(B) दोनों✅
प्रश्न – 30 राजस्थान के भरतपुर अलवर क्षेत्र में किस जाति ने अपना आधिपत्य स्थापित किया।
(A).अर्जुनायन
(B).मालव
(C).योद्धय
(D).शूरसेन
उत्तर – (A).अर्जुनायन✅