प्रश्न – 351. लकड़ी या लोहे में छेद करने का औजार है –
(A) बरमौ
(B) बरीजण
(C) बरूऔ
(D) बरणी
उत्तर – (A) बरमौ✅
प्रश्न – 352. काले सोने के नाम से चर्चित अफीम का मुख्य उत्पादक जिला है –
(A) झालावाड़
(B) कोटा
(C) भीलवाड़ा
(D) उदयपुर
उत्तर – (C) भीलवाड़ा✅
प्रश्न – 353. राज्य के सूरतगढ़ के पास किस क्षेत्र की कृत्रिम झीलों के क्षेत्र में वर्षभर विदेशी पक्षियों का जमघट रहता है , अतः सरकार उनके आवास को आरामदायक बनाने के लिए प्रयासरत है ?
(A) बड़ोपल
(B) हनुमानगढ़
(C) सूरतगढ़
(D) टिब्बी
उत्तर – (A) बड़ोपल✅
प्रश्न – 354. कार्तिक पूर्णिमा को आयोजित होने वाले मेले है –
(A) पुष्कर मेला
(B) चंद्रभागा मेला
(C) कपिल मुनि का मेला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी✅
प्रश्न – 355. ‘ एकलिंग महात्म्य ‘ की रचना किसने की है ?
(A) नल्हसिंह
(B) कान्हा व्यास
(C) जगजीवन भट्ट
(D) चांदमल सुराणा
उत्तर – (B) कान्हा व्यास✅
प्रश्न – 356. बेमेल युग्म ( जोड़ा ) ज्ञात कीजिए –
(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – भरतपुर
(B) माही बजाज सागर बांध – बाँसवाड़ा
(C) अफीम की खेती में अग्रणी जिला – सीकर
(D) ” सेवण ” घास युक्त विस्तृत क्षेत्र – जैसलमेर
उत्तर – (C) अफीम की खेती में अग्रणी जिला – सीकर✅
प्रश्न – 357. आइसलैण्ड रिसोर्ट होटल किस झील पर बनाई गई है –
(A) पिछोला झील
(B) नक्की झील
(C) जयसमंद झील
(D) माधोसागर झील
उत्तर – (C) जयसमंद झील✅
प्रश्न – 358. राज्यपाल का कार्यकाल लगभग कितने वर्ष के लिये होता है ?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर – (D) 5 वर्ष✅
प्रश्न – 359. भारत की स्वतंत्रता से लगभग 40 वर्ष पूर्व वर्द्धमान विद्यालय जयपुर के प्रशस्तकार एवं इसकी स्थापना का उदेश्य था :
(A) दामोदरदास राठी एवं लड़कियों को शिक्षित करना
(B) अर्जुन लाल सेठी एवं क्रांतिकारी नौजवान तैयार करना
(C) विजय सिंह पथिक एवं साक्षरता में विस्तार करना ।
(D) जोरावर सिंह एवं विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम पढाना ।
उत्तर – (B) अर्जुन लाल सेठी एवं क्रांतिकारी नौजवान तैयार करना ✅
प्रश्न – 360. सोंथी कहां स्थित है –
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) भरतपुर
उत्तर – (A) बीकानेर✅