प्रश्न – 41 हंसन खां मेवाती किस युद्ध में राणा सांगा की ओर से लड़ा था?
(A).खानवा का युद्ध
(B).तराइन का युद्ध
(C).हल्दीघाटी का युद्ध
(D).पानीपत का युद्ध
उत्तर – (A).खानवा का युद्ध✅
प्रश्न – 42 ब्यावर,अजमेर का क्षेत्र……….. के नाम से जाना जाता है?
(A).मेरवाड़ा
(B).मारवाड़
(C).मेवाड़
(D).कोई नहीं
उत्तर – (A).मेरवाड़ा✅
प्रश्न – 43 क्षत्रप शब्द प्रयुक्त हुआ है ?
(A).प्रान्त के मुखिया के लिए
(B).भारत मे शक जातीयो के शाषको के लिये
(C).राज्यपाल
(D).(A),(B),(C) तीनो के लिए
उत्तर – (D).(A),(B),(C) तीनो के लिए✅
प्रश्न – 44 मेवाड़ की कुल कितनी राजधानियां रही है?
(A).3
(B).5
(C).7
(D).6
उत्तर – (C).7✅
प्रश्न – 45 निम्न में से असत्य कथन है?
(A).मीणा वंश के बुन्दा के नाम पर बूंदी का नामकरण हुआ है।
(B).जयपुर एवं उसके आसपास का क्षेत्र ढूंढाड नाम से प्रसिद्ध रहा था
(C).मेवाड़ राज्य पर सातवीं शताब्दी से आधुनिक राजस्थान के निर्माण तक गुहिल- सिसोदिया वंश रहा था।
(D).प्राचीन मरू प्रदेश ही कालांतर में मारवाड़ कहलाया है
E.उपयुक्त सभी सही है
उत्तर – E.उपयुक्त सभी सही है✅
प्रश्न – 46 धातुओं में सर्वप्रथम मानव में किस धातु का उपयोग किया।
(A).तांबा
(B).लोहा
(C).कांसा
(D).टिन
उत्तर – (A).तांबा✅
प्रश्न – 47 राजस्थान में प्रस्तर युग के अवशेष किस नदियों के किनारे प्राप्त हुए हैं।
(A).बनास, बेड्च, गंभीरी ,चंबल
(B).घग्घर, माही ,लूणी
(C).बाणगंगा, कांतली ,रूपारेल
(D).कोई नहीं
उत्तर – (A).बनास, बेड्च, गंभीरी ,चंबल✅
प्रश्न – 48 कालीबंगा सभ्यता कौन सी नदी के किनारे स्थित है?
(A).घग्घर
(B).लूणी
(C).जवाई
(D).बान्डी
उत्तर – (A).घग्घर✅
प्रश्न – 49 कालीबंगा की नगर नियोजन व्यवस्था किस सभ्यता के समान थी।
(A).सिंधु
(B).मिस्र
(C).चीन की सभ्यता
(D).मेसोपोटामिया
उत्तर – (A).सिंधु✅
प्रश्न – 50 कालीबंगा में अग्निवेदिकाए कहां पर बनी होती थी।
(A).चबूतरो पर
(B).आंगन में
(C).घर के बाहर दीवारों पर
(D).घर की छतों पर
उत्तर – (A).चबूतरो पर✅