Rajasthan GK Questions

Rajasthan Gk Top 555 Questions in Hindi | Rajasthan General Knowledge Questions

प्रश्न – 341. पूरे भारत में हिन्दू पंचांग के अनुसार नव वर्ष किस तिथि से प्रारंभ माना जाता है ?
(A) चैत्र कृष्ण एकादशी से
(B) चैत्र शुक्ला एकादशी से
(C) चैत्र शुक्ल एकम में
(D) चैत्र कृष्ण एकम में

उत्तर – (C) चैत्र शुक्ल एकम में✅

प्रश्न – 342. राजस्थान में चौथ माता का प्रसिद्ध मेला कहां लगता है ?
(A) चौथ का बरवाड़ा
(B) गोढ़-मांगलोद
(C) बमनौर-हल्दीघाटी
(D) जोवनेर

उत्तर – (A) चौथ का बरवाड़ा✅

प्रश्न – 343. त्यौहार का भोजन या अन्न जो मेहतर आदि को दिया जाता है , उसे क्या कहते है ?
(A) तिलसांकळी
(B) तिलोंड़ी
(C) तिंवारी
(D) तिलड़ी

उत्तर – (C) तिंवारी✅

प्रश्न – 344. राजस्थान एवं गुजरात सीमा पर स्थित मानगढ़ पहाड़ी पर सम्प सभा का अधिवेशन कब हुआ जिसके दौरान सेना द्वारा गोली चलाये जाने से 150 लोगों की मृत्यु हो गई थी ?
(A) 1921 में
(B) 1908 में
(C) 1932 में
(D) 1942 में

उत्तर – (B) 1908 में✅

प्रश्न – 345. वह व्यक्ति , जिसके परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन हेतु अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया
(A) जमनालाल बजाज
(B) केसरीसिंह बाहरठ
(C) अर्जुनलाल सेठी
(D) विजय सिंह पथिक

उत्तर – (B) केसरीसिंह बाहरठ✅

प्रश्न – 346. शिशु रक्षक लोकदेवी जिनकी गर्भवती स्त्रियां अपने प्रसव की निर्विघ्न पूर्ति तथा बच्चे के स्वास्थ्य के लिए पूजा करती है , कौनसी है ?
(A) शीतला माता
(B) महामाया माता
(C) घेवर माता
(D) भदाणा माता

उत्तर – (B) महामाया माता✅

प्रश्न – 347. ” अकाल एवं सूखे ” के निवारण हेतु जिस प्रयास की सर्वाधिक आवश्यकता है , वह है:
(A) कृत्रिम वर्षा करना
(B) अकाल राहत कार्य
(C) जल प्रबंधन की प्राचीन एवं नवीन तकनीक में समन्वय स्थापित करना
(D) सिंचाई सुविधाओं का विस्तार

उत्तर – (C) जल प्रबंधन की प्राचीन एवं नवीन तकनीक में समन्वय स्थापित करना✅

प्रश्न – 348. राजस्थान के किस जिले की सीमा , सर्वाधिक अंतर्राज्जीय सीमा रेखा है –
(A) झालावाड़
(B) चितौड़गढ
(C) सिरोही
(D) बाड़मेर

उत्तर – (A) झालावाड़✅

प्रश्न – 349. द हाइटेक प्रिसीजन ग्लास लिमिटेड धौलपुर की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

उत्तर – (C) तृतीय✅

प्रश्न – 350. 1567 – 68 ई . में चितौड़गढ़ के पतन के पश्चात अकबर ने किले की रक्षा का भार किसे सौंप कर अजमेर चला गया –
(A) रूमी खां
(B) जलाल खां
(C) आसफ खां
(D) राजा भारमल

उत्तर – (C) आसफ खां✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *